India on Thursday reiterated calls for disengagement of Indian and Chinese troops in the remaining areas of eastern Ladakh to ensure peace and tranquillity in the area.Speaking at his weekly press briefing, Ministry of External Affairs (MEA) spokesperson Arindam Bagchi said. Watch video,
भारत-चीन के बीच तनाव को कम करने की कोशिश अब भी लगातार जारी है. सभी सीमाओं से अब तनाव कम करने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है. चीन के साथ वरिष्ठ सैन्य कमांडर स्तर की अगले दौर की बातचीत से पहले भारत ने गुरुवार को साफ किया कि वो पूर्वी लद्दाख में संघर्ष वाले बाकी क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटते देखना चाहता है क्योंकि इससे ही सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल हो सकती है. देखिए वीडियो
#IndiaChinaTension #Ladakh #China